कलंक फिल्म फिल्म को लेकर बहुत चर्चाये हो रही है। इस फिल्म में बहुत सस्पेंस बनाया जा रहा है, एक सात नहीं बताया जा रहा कि कौन कौन फिल्म में काम कर है। बल्कि बारी बारी करके बताया जा रह है। पहले तीन एस्ट्रो को नाम बताया गया था, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और वरुण धवन और आज महिला दिवस के मोके पर आलिया भट्ट का नाम सामने आगया है। और उनका एक पोस्टर शेयर किया गया है। इस फिल्म को करण जौहर बना रह है। आलिया का बहुत खूबसूरत फोटो आई है। इस लाल ड्रेस में आलिया बहुत अछि लग रही है। यह एक पारम्परिक ड्रेस है जो आलिया पर जच रही है। आलिया भट्ट ने इस पोस्टर को अपने ट्विटर अकॉउंट से शेयर किया, और निचे लिखा की मैं आलिया इस बार फिल्म में ”रूप” के किरदार में दिखाई दूगी। जिसे आप निचे देख सकते है।
Here she is. Roop ♥️ #WomenOfKalank #Kalank@duttsanjay #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman @ipritamofficial @karanjohar #SajidNadiadwala @apoorvamehta18 @foxstarhindi @DharmaMovies @NGEMovies pic.twitter.com/G2CqE72p4e
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 8, 2019
कारण जौहर अपनी इस फिल्म के लेकर बहुत खुस और उत्साहित है। कारन ने इंस्टाग्राम अकाउंट से कल एक पोस्टर शेयर किया था। जिसमे दो लोग नाव में चला रह है। जिसे देखने से ऐसा लगता है की एक प्रेमी जोड़ा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, की एक फिल्म जो मेरे दिल में 15 साल पहले पैदा हुई थी । एक फिल्म जिसमें मुझे भरोसा है। मेरे पिता ने हमको छोड़ने से पहले आखिरी इस फिल्म को लेकर काम किया। उस समय मैं मेरे पिता के सपने को पूरा न कर सका। लेकिन आज सेल्यूलॉइड से रिलेशनशिप मिल गई है। इसमें साफ़ झलक रहा था की वह बहुत भावुक होकर लिखा है। इस पोस्टर को लोगो ने बहुत पसंद किया और देखते ही यह पोस्टर वायरल हो गया।
कारण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट में तीन फोंट्स डाली जिसमे कलंक फिल्म की तीन अभिनेत्री थी। माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सेना तीनो ने लाल रंग की ड्रेस पहन रखी है। जो बहुत अच्छी लग रही है। इन सभी फोटो को तकरीबन दो दो घंटो के अंतराल में डाला गया। इस फिल्म में बहुत सी खास बाते है। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त 20 सालो बाद एक सात दिखाई देंगे। इन दोनों ने आखरी फिल्म एक साथ खलनायक में काम किया था । इस फिल्मे में वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर भी है। अभी यही अंदाज़ा लगे जा रहा है, की अभी भी कुछ किरदार बाकि हो सकते है।
[…] […]