Guna 369 Movie Box office Collection: गुना 369 फ़िल्म को भारतीय बॉक्स आफिस पर रिलीज हूऐ, कुल 5 दिन हो चुके है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। दर्शको को फिल्म भेहद पसंद आ रही है, फिल्म को देखने के बाद दर्शक भेहद खुश दिखाई दिए। दर्शको को फिल्म बहुत पसंद आई है। फिल्म के प्रति दर्शको ने सकरात्मक प्रतिक्रियता दी है। गुना 369 (Guna 369) फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे की गुना 369 (Guna 369) फिल्म एक तेलुगु भाषा फिल्म है, जिसमे आपको एक्शन ड्रामा भरपूर देखने को मिलेगा।
Telugu Movie 2019: Guna 369 Movie Review and Cast
Telugu Movie 2019 Guna 369: फिल्म को अर्जुन जंडियाला (Arjun Jandyala) ने डायरेक्ट किया है।वही फिल्म को अनिल कादियाला (Anil Kadiyala) और तिरुमल रेड्डी (Tirumal Reddy) ने प्रोडूस किया है, बता दे की फिल्म की कहानी को अर्जुन जंडियाला ने लिखा है। फिल्म में लीड एक्टर कार्तिकेय गुम्माकोंडा (Kartikeya Gummakonda) और अनघा एल.के. (Anagha LK) देखने को मिलेंगे। सहायक भूमिकाओं में आप आराध्या मेनन और शिवाजी राजा देखने को मिलेंगे। सभी ने फिल्म अपना-अपना काम बहुत अच्छे से किया है। जिसकी एक झलक आप फिल्म के ट्रेलर में भी देख सकते हैं, निचे फिल्म का शानदार ट्रेलर दिया गया है, जिसे आपको जरूर देखना चाइये।
Guna369 Theatrical Trailer || Karthikeya, Anagha || Arjun Jandyala || Chaitan Bharadwaj
Guna 369 Box Office Collection Day 5
गुना 369 (Guna 369) फ़िल्म ने ओपनिंग डे मतलब पहले दिन भारतीय बॉक्स आफिस पर 4.35 करोड़ का कारोबार किया था। जो की फिल्म के कलेक्शन के हिसाब से ठीकठाक था। फ़िल्म ने दूसरे दिन के बॉक्स आफिस पर 6.02 करोड़ का कारोबार किया था। तीसरे दिन फ़िल्म ने 5.56 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। बता दे की गुना 369 (Guna 369) फिल्म के आधिकारिक कलेक्शन की घोषणा नहीं की गई है। मनोरंजन और गुना 369 फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए हमारे साथ बने रहे।