IPL 2021 Updates– जेसा के हर भारतीय को पता ही होगा के भारत में 9 अप्रैल से भारत का त्यौहार चालू होने वाला है. भारत का त्योहार का मतलब है आईपीएल सीजन 14 जी हां भारत में 9 अप्रैल से आईपीएल का आगाज होने वाला है. जिसका की भारत ही नहीं पूरी दुनिया को बेसब्री से इन्तजार रहता है. आईपीएल के इस सीजन में पहला मुकाबला विराट कोहली की RCB और रोहित शर्मा की MI के बिच खेला जाने वाला है. और वही पर दिल्ली का पहला मैच 10 अप्रैल को खेला जाने वाल है. 10 अप्रैल को दिल्ली का मैच चेनई के साथ होने वाला है.
दिल्ली ने इस साल स्टीव स्मिथ को 2.2 करोड़ रूपए में ख़रीदा है. स्टीव स्मिथ इससे पहले राजस्थान के कप्तान थे. दिल्ली के हेड कोच रिक्की पोंटिंग ने बताया है के स्टीव स्मिथ का टीम इस सीजन में कैसे इस्तेमाल कर सकती है. साथ ही पोंटिंग ने बताया के स्टीव स्मिथ किस नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आयेंगे.
पोंटिंग ने कहा के मुझे लगता है के जिस टीम के साथ उन्होंने इतने लम्बे समय तक खेला उनके द्वारा खेले गए और उनके द्वारा रिलीज किए जाने के बाद अब इस साल भूख और भी बढ़ी होगी. अगर उनको हमारे साथ खेलने का मोका मिलता है, तो मुझे पक्का यकीं है, के वह टॉप-3 में ही बल्लेबाज़ी करते नजर आयेंगे. मैं दोबारा से कह दूं कि अगर उनको मौका मिला तो। मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि उनका यह साल हमारे साथ काफी अच्छा होने वाला है.
मेने कुछ दिन पहले उनके साथ मुलाक़ात की थी, और वह इस सीजन मैदान पर अच्छा खेल दिखने के लिए काफी उत्सुक है. पोंटिंग ने आगे कहा के अगले साल मेघा ऑक्शन है, तो अगर उसके लिए यह आईपीएल अच्छा रहता है तो उसकी मार्किट वैल्यू बढ़ जाएगी. इसलिए मुझे लगता है के वो इस साल अच्छा पर्दार्सन करेंगे.

मार्कस स्टॉयनिस, शिमरोन हेटमायर, कगीसो रबाडा और एनरिच नोर्ट्जे जैसे विदेशी क्रिकेटरों के रहते हुए स्मिथ के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना आसान नहीं होगा.