Laal Kaptaan Box Office Collection: बॉलीवुड इंडस्ट्री की लेटेस्ट फिल्म लाल कप्तान (Laal Kaptaan) जिसको कल यानी 18 अक्टूबर के दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस (Indian Box Office) पर रिलीज कर दिया गया था। वही आज फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस दूसरा दिन है ओर अगर हम फिल्म के पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो फिल्म ने कल यानी अपने पहले दिन के बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही आकर्षित कलेक्शन किया है जिसको देखकर फिल्म मेकर्स भी काफी खुश हैं। दर्शकों को इस फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का लुक काफी अच्छा लग रहा है। जिसको देख दर्शकों को फिल्म को देखने की उत्सुकता और बढ़ गई है। यह फिल्म एक प्रकार की एक्शन ड्रामा फिल्मों में से एक है। आगे हम आपको लाल कप्तान फिल्म से जुड़ी सभी जानकारी देंगे साथ ही आपको बताएंगे कि फिल्म आज यानी अपने दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती हैं।
Laal Kaptaan Movie Review, Rating, Cast & Budget
Laal Kaptaan Movie Review & Rating: सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान के पोस्टर्स को देखकर दर्शकों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ कर जाएगी। फिल्म मैं सैफ अली खान का लुक देखकर दर्शकों को फिल्म के प्रति काफी उम्मीदें हैं कि यह फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिट हो जाएगी। वही फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से काफी अच्छे रिस्पांस के साथ 3.5/5 की आकर्षित रेटिंग भी प्राप्त हुई।
Laal Kaptaan Movie Cast: इस फ़िल्म की लीड एक्टिंग में आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ महान कलाकार देखने को मिलेंगे जैसे– सैफ अली खान (Saif Ali Khan), मानव विज (Manav Vij), ज़ोया हुसैन (Zoya Hussain), दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal), सिमोन सिंह (Simone Singh) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)। सभी एक्टर्स ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग का प्रदर्शन बखूबी से निभाया है और माना जा रहा है कि ये सब अपनी एक्टिंग से फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफीस पर हिट करवा देंगे।
Laal kaptaan Movie Budget: लाल कप्तान (Laal Kaptaan) फिल्म ठीक-ठाक बजट में बनने वाली फिल्मों में से एक है जिसको बनाने में लगभग 40 करोड़ का खर्चा आया था और साथ ही फिल्म बनाने के दौरान फिल्म मेकर्स ने प्रोडक्शन कंपनी को 10 करोड़ रुपए दिए थे। जिससे कि फिल्म का कुल बजट 50 करोड़ तक पहुंच गया था।
Final Trailer – Chapter Three – The Revenge| Laal Kaptaan | Saif Ali Khan | Manav Vij | Aanand L Rai
Laal Kaptaan Movie 2nd Day Box Office Collection
Laal Kaptaan Box Office Collection: लाल कप्तान फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करने से पहले आपको फिल्म की दूसरे दिन की मॉर्निंग ऑक्युपेंसी के बारे में बता देते हैं। हालांकि फिल्म की मॉर्निंग ऑक्युपेंसी में वृद्धि देखी गई है जो फिलहाल अभी 40% से 42% चल रही है। चलिए अब हम फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात कर लेते हैं। लाल कप्तान (Laal Kaptaan) फिल्म ने कल यानी अपने पहले दिन के बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ का कलेक्शन किया। साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म आज यानी अपने दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस पर 3 से 4 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है। लाल कप्तान फिल्म के आने वाले बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए हमारे साथ बने रहे।