आज हम बात करने जा रहे हैं आयुष्मान खुराना की कॉमेडी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान के 2 दिनों के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के बारे में। इसके अलावा आपको फिल्म के बजट के बारे में भी पूरी जानकारी दी जाएगी, इसके अलावा 2 दिनों में वर्ल्ड वाइड मार्केट (Worldwide Market) से कितने करोड़ की कमाई कर ली इसके बारे में भी आपको बताया जाएगा। आपको बता दें कि इस शुक्रवार को दो फिल्में रिलीज हुई है, जिसमें से एक हॉरर फिल्म है भूत वहीं दूसरी तरफ कॉमेडी ड्रामा फिल्म है शुभ मंगल ज्यादा सावधान।
Shubh Mangal Jyada Saavdhan Budget and Screen Count
अगर शुभ मंगल ज्यादा सावधान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (box office collection) के बारे में बात करें तो, इस फिल्म को डायरेक्ट किया है हितेश केवले ने। इसके अलावा फिल्म को प्रोड्यूस किया है अनानंद एल राय ने। अगर फिल्म के कास्ट को लेकर बात करि जाए तो, इस साल की कॉमेडी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में हमें टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, इसके अलावा सपोर्टिंग रोल में हमें नीना गुप्ता और गजराज राव देखने को मिल रहे हैं। इस फिल्म का बजट30 करोड़ है और इस फ्लिम को वर्ल्डवाइड 2500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।
Shubh Mangal Jyada Saavdhan second day box office collection
फिल्म की कहानी काफी ज्यादा हट कर रहे हैं, जिसके चलते हुए यह आपने पहले दिन में एक अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आपको बता दें कि शुभ मंगल ज्यादा सावधान का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (box office collection) एवरेज रहा, आपको बता दें की इस फिल्म ने शिवरात्रि वाले दिन यानी के पहले दिन पर 9 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई करी। वहीं दूसरे दिन में यह फिल्म काफी अच्छा ग्रोथ कर चुकी है, इसके अलावा दूसरे दिन इस फिल्म को मॉर्निंग वाले शो से एक अच्छा रिस्पांस मिलने लगा है।
इस फिल्म को मॉर्निंग वाले शो में ऑक्यूपेंसी मिली है लगभग 21.70 % की जोकि कहीं ना कहीं पहले दिन से काफी ज्यादा अच्छी है। वही आफ्टरनून वाले शो में 38.94% तक कि ऑक्यूपेंसी मिली, इसके अलावा सेकंड डे की एडवांस बुकिंग रही 3 करोड़ 16 लाख रुपये की। इन सभी डाटा को देखते हुए यह फिल्म अपने दूसरे दिन में इंडिया से नेट कलेक्शन (net collection) कर रही है 10 करोड़ रुपये का। इसी के साथ 2 दिन का इंडिया नेट कलेक्शन हो चुका है 19 करोड़ 50 लाख रुपया का, वही 2 दिन का इंडिया का ग्रास इलेक्शन 23 करोड़ हो चुका है। अगर ओवरसीज कलेक्शन (overseas collection) के बारे में बात करी जाए तो, इस फिल्म में ओवरसीज मार्केट से ग्रॉस कलेक्शन किया है 5 करोड रुपये का। इसके अलावा 2 दिन का वर्ल्डवाइड टोटल ग्रॉस कलेक्शन (worldwide total gross collection) हो जाता है 28 करोड़ रुपए का।
जैसा कि इस फिल्म का बजट है 30 करोड़ों रुपया, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए 40 से 45 करोड़ की कमाई करनी होगी, जो कि यह फिल्म बड़े ही आसानी से कर सकती हैं। इसके अलावा अगर यह फिल्म 100 करोड़ कमा लेती है तो इसे ब्लॉकबस्टर हिट होने से कोई नहीं रोक सकता। अगर आप भी आयुष्मान खुराना के फैन है तो हमारे साथ जुड़े रहिएगा, ताकि आपको भी शुभ मंगल ज्यादा सावधान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अपडेट के बारे में पूरी जानकारी मिलती रहे । मनोरंजन और शुभ मंगल ज्यादा सावधान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अपडेट जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए