बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इस समय सफलता के सातवें आसमान पर दिखाई दे रही हैं। आपको बता दें कि जल्द ही बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की हिंदी भाषा फ्लिम “थप्पड़” रिलीज होने वाली है, जिसके ट्रेलर को दर्शको द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इससे पहले भी तापसी पन्नू की पिछ्ली फ़िल्म सांड की आँख रिलीज हुई थी, जिसके लिए उन्हें इस साल के बेस्ट एक्ट्रेस फीमेल क्रिटिक्स चॉइस (Best Actress Female Critics Choice) के फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित भी किया गया था। लगातार बड़ी सफलता हासिल करने के बाद तापसी पन्नू ने अपनी अगली फिल्म की भी घोषणा कर दी है। तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया की मदद से यह ऐलान किया है कि अब वह एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म करने जा रही है।
Taapsee Pannu’s upcoming flim Loop Lapeta
तापसी पन्नू की इस नई फिल्म का नाम होगा लूप लपेटा ( Loop Lapeta) जिसे 2021 में रिलीज किया जाएगा। आपको बता दे कि यह फ्लिम मशहूर जर्मन फ्लिम रन लोला रन का अडैप्टेशन होगी। आपको बता दें कि इस फ्लिम मे हमे तापसी पन्नू के अपोजिट ताहिर राज भसीन दिखाई देने वाले हैं। ताहिर राज भसीन इससे पहले भी काफी सारी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं जैसे कि छिछोरे, मर्दानी, फ़ोर्स 2 और काय पो छे!।
1998 की जर्मन फ्लिम का रीमेक है लूप लपेटा, जानिए डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का नाम
तापसी पन्नू ने यह भी बताया कि यह फ्लिम 2021 में रिलीज होगी, जिसकी शूटिंग 2020 के अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा अगर फ्लिम के डायरेक्शन के बारे में बात करे तो इस फ्लिम को आकाश भाटिया रिलीज करते हुए नजर आएंगे। वही इस फ्लिम को तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और आयुष माहेश्वरी मिलकर प्रोड्यूस करते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि यह फ्लिम जर्मन थ्रिलर फ्लिम रन लोला रन (Run lola run) का ही हिन्दी रीमेक है जिसे 1998 में रिलीज किया गया था। फ्लिम कि कहानी एक ऐसी महिला के इर्द गिर्द घूमती रहती हैं जिसे अपने बॉयफ्रेंड की जान बचाने के लिए 20 मिनट में काफी बड़ी रकम का इंतजाम करना होता है। अब देखना यह है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की यह आने वाली नई फ्लिम दर्शको को कितना ज्यादा पसंद आती हैं। मनोरंजन और अपकमिंग फ्लिम लूप लपेटा से जुड़ी और अपडेट जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।