हर साल की तरह इस साल भी लोगो में होली का उत्शा दिख रहा है, लोग होली को लेकर खासा उत्साहित है। बज़ारो में रौनक छाई हुई है, हर जगह गुलाल, पिचकारी, आदि देखे जा सकते है। दूसरी ओर यूट्यूब पर भी होली का क्रेज़ देखा जा सकता है, यूट्यूब पर होली से संब्धित गाने और वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रह है। पहले हम गानो की बात करते है, यूट्यूब पर जो गाने वायरल हो रह है, उसमे पुराने गाने जो सदाबहार है इसके साथ ही नए गाने भी वायरल हो रह है। Star भारत का टीवी सीरियल राधाकृष्ण , भोजपुरी फिल्मों के भी गाने, और कुछ मज़ाकिया वीडियो भी शामिल है। सीरियल राधा कृष्ण का गाना ‘जहां जहां राधे वहां जाएंगे मुरारी’ और ‘द होली मैशअप’, खेसारीलाल यादव का गाना ‘कुकुरा चहेट देता’ यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप 20 में रैंक कर रहे हैं। यूट्यूब पर लोग इन्हे सबसे ज्यादा सर्च कर रह है।

गुरमीत भड़ाना, लोकेश गुजर का द होली मैशअप 2 लोगो को बहुत पसंद कर रह है, साथ ही इसे खूब शेयर भी किया जा रहा है। इन गानो को इसी बात को ध्यान में रखकर होली से पहले रिलीज़ किया गया है। सबसे ज्यादा राधाकृष्ण के होली गाने को पसंद किया जा रहा है। यूट्यूब पर तीसरे नंबर जो वीडियो ट्रेंड कर रही है, वह एक फनी वीडिओ है, जिसे योगेश कथूरिआ ने बनाया है। चौथे नंबर पर ललित शौकीन की वीडियो है। इस लिस्ट में बहुत से गाने और वीडियो शामिल है। निचे आप वीडियो देख सकते है।
#14 ON TRENDING
हर साल भरता में यह पवित्र त्यौहार मनाया जाता है, दरसल होली इस लिए मनाई जाती है। होली से यह पता लगता है की वसंत ऋतू आगई है। इसकी खुसी में लोग एक दूसरे को रंग लगाते है और मिठाईया खिलाते है। होली से एक दिन पहले होली का दहन बनाते है जिसमे रत को होली जलाई जाती ैहै। होली के त्यौहार की हिन्दुओ में बड़ी मान्यता है। भारत के होली को बड़े पैमाने पर मनाया जाता है।