Ardaas Karaan Box Office Collection: आज यानी 29 जुलाई को फिल्म रिलीज़ हुए पुरे 11 दिन हो चुके है। लेकिन इसके बावजूद दर्शको के बिच फिल्म का क्रेज़ बना हुआ है, इस से यह स्पष्ट हो जाता है की फिल्म ने लोगो को बहुत अधिक पसंद आई है। इसी के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हो गई है। अनुमान लगाया जा रहा है, की फिल्म अपने आने वाले दिनों में ठीक-ठाक कलेक्शन का सकती है। लेकिन आपको बता दे की इस समय चल मेरा पुत्त (Chal Mera Putt) फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, लेकिन फिल्म के कारोबार पर कुछ जयादा प्रभाव नहीं पड़ा है।
Punjabi Movie 2019 Ardaas Karaan Review & Cast
अरदास करण (Ardaas Karaan) फ़िल्म को आलचकों की और से सकरात्मक प्रतिक्रिया मिली थी, यही नहीं फिल्म के रिलीज़ से पहले अरदास करण फिल्म को बहुत शानदार रिव्यु प्राप्त हुए थे। फिल्म को गिप्पी ग्रेवाल ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा फिल्म में आपको गिप्पी ग्रेवाल के अलावा गुरपीत घुग्गी, मैहर वजी, सपना पब्बी और जपजी खैरा नज़र आने वाले है। सभी ने फिल्म में बहतरीन काम किया है। बता दे की आपको दर्शको द्धारा फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर 3.4 मिलियन बार देखा जा चूका है। निचे फिल्म का शानदार ट्रेलर दिया गया है, जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाइये।
Ardaas Karaan – Chapter 2 (Trailer) | Punjabi Movie 2019 | Gippy Grewal | Humble | Saga | 19th July
Ardaas Karaan Total Box Office Collection
अरदास करण बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Ardaas Karaan Box Office Collection) फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार पर्दशन किया था, जिसके चलते फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.58 करोड़ का कारोबार किया था, यही से साबित हो गया था की फिल्म अपने आने वाले दिनों में बहुत बहतरीन कारोबार करेगी, और फिल्म सभी की उम्मीदों पर खड़ी उतरी, और शानदार कारोबार किया। दूसरे दिन फिल्म के कारोबार में भड़ोत्री देखी गई, और फिल्म ने दूसरे दिन 1.83 करोड़ का कारोबार किया। तीसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 2 करोड़ का शानदार किया था। आपको बता दे की फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 13.50 करोड़ का कारोबार कर लिया था। नौवे दिन 1.05 करोड़, दसवें दिन 1.25 करोड़ का कारोबार किया। बता दे की 11 वे दिन का कलेक्शन अभी आधिकारिक तौर पर रिलीज़ नहीं किये गए है। अरदास करण (Ardaas Karaan) का बॉक्स ओफिस कलेक्शन की अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।