सबसे पहले 2008 में आयरनमैन नाम की एक सुपरहीरो फिल्म रिलीज़ हुई थी, इस फिल्म देश विदेश में बहुत सुर्खिया बटोरी है। यह फिल्म मार्वल कॉमिक्स के एक किरदार पर आधारित थी। कॉमिक बुक में जितने भी किरदार मौजूद थे, उन सभी पर फिल्मे बनी है। इन सभी फिल्मो ने बहुत अच्छी कमाई की है। इन फिल्मो के नाम ‘कैप्टन अमेरिका’, ‘हल्क’, ‘ब्लैक विडो’, ‘थॉर’, ‘एंटमैन’, ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’, ‘ब्लैक पैंथर’ और ‘स्पाइडरमैन’ जैसी फिल्मे शामिल है। इन सभी सुपर हीरो की अलग-अलग फिल्म सीरीज़ भी मौजूद है। एवेंजर्स उस फिल्म को बोला जाता है जिसमे इन सभी हीरो के साथ दिखाया जाता है। अब तक इन सुपर हीरो पर कुल २१ फिल्मे बन चुकी है। लेकिन आपको बता दे की अब इन फिल्मो का सफर यही खतम होने जा रहा है। एन्डगेम फिल्म इस सीरीज़ की आखरी फिल्म है। लोगो के बिच इस फिल्म लोकप्रियता इतनी है की फिल्म की टिकट 3 लाख 25 हज़ार रूपये में बेकि जा रही है।

विश्व में इस फिल्म के प्रति बहुत अधिक क्रेज देखा जा रहा है, जिन लोगो ने कॉमिक्स पढ़ी है, वह तो फिल्म के दीवाने है ही, जिन्होंने कॉमिक्स नहीं पढ़ी उनमे भी फिल्म का बहुत क्रेज़ देखा जा रहा है। फिल्म के प्रशंसको का फिल्म के प्रति एक इमोशनल कनेक्शन है। फिल्म ट्रेलर के आने से लोगो में फिल्म का क्रेज़ देखा जा रहा है। यह फिल्म 26 अप्रैल, 2019 को दुनियाभर में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म की बुकिंग 15 दिनों से पहले होने लगी थी, पहले ही वीकेंड में फिल्म की सभी टिकटे बिक गई थी। बुकिंग के दौरान वेबसाइट पर इतना ट्रैफिक आगया था जिससे कुछ समय के लिए वेबसाइट बंद हो गई थी। कुछ लोगो ने फिल्म की टिकेट बुक कर लि थी, वह अब अपनी मर्जी से ऑनलाइन मनमाने दाम पर बेच रहे हैं। शॉपिंग वेबसाइट इबे पर दो फिल्म की टिकेट की कीमत $ 9,199 (3 लाख 25 हज़ार रूपये) तक पहुँच चुकी है। आगे इस की कीमतों में और ज्यादा वृद्धि हो सकती है।