Bhabi Ji Ghar Par Hai Written Updates 25/09/2019: भाभी जी घर पर है के किरदार आज कल काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे है और हो भी क्यों नहीं। अब तक उनके 1000+ एपिसोड पूरे हो चुके है जिसकी ख़ुशी शो के डायरेक्टर के साथ-साथ शो के कास्ट के चेहरे पर भी साफ़-साफ़ दिखाई दे रही है। एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर दिखाई दी जिसमे भाभी जी घर पर है की पूरी टीम 1000 एपिसोड ख़तम होने पर सेट पे केक काटते हुए दिखाई दे रही है केक काफी बड़ा था जिस पे शो का नाम भाभी जी घर पर है बहुत बेहतरीन तरीके से लिखा हुआ था। शो में काफी सारे किरदार देखने को मिलते है जैसे की
- शुभांगी अत्रे पोएरी को अंगूरी भाबी के रूप में
- सौम्या टंडन अनीता भाभी के रूप में
- आशिफ शेख विभूति नारायण मिश्रा के रूप में
- मनमोहन तिवारी के रूप में रोहिताश्व गौर
- दुसरे किरदार के बारे में बात करे तो
- सौनद वर्मा अनोखे लाल सक्सेना के रूप में
- योगेश त्रिपाठी ने दरोगा हप्पू सिंह के रूप में
Bhabi Ji Ghar Par Hai Last Episode
कल रात हमने भाभी जी घर पर है में देखा की कोई अनजान आदमी तिवारी भैया और विभूती भैया की बातें वीडियो की शक्ल में फ़ोन पर रिकॉर्ड कर लेता है जब वह अपने पड़ोस वाली भाभीओ के बारे में बात कर रहे होते है। वीडियो रिकॉर्ड होने के बाद ब्लैकमेलर दोनों को फ़ोन पर एक-एक रिकॉर्डिंग भेज देता है जिसको देखने के बाद दोनों की रूह कांप जाती है। इसके साथ दोनो को ब्लैकमेलर का फ़ोन भी आता है जिसमे वह तिवारी और विभूति भैया को धमकी देते हुए नज़र आता है। तिवारी और विभूति भैया ब्लैकमेलर का नाम जानने की कोशिश करते है लेकिन कुछ हासिल नहीं हो पाता।
Bhabi Ji Ghar Par Hai Written Updates 25/09/2019
आज रात हम देखेंगे की ब्लैकमेलर जिसका नाम अभी किसी को नहीं पता अपनी अपनी भाभीओ को छेड़ने की सलाह देता है। तिवारी और विभूति भैया कहते है की तू है कौन और हमें पिटवाने के चकर में क्यों लगा पड़ा है। एक बात से सभी परेशान दिखाई दे रहे है की यह आदमी की नज़र हमारे ऊपर हर समय कैसे रह सकती है। इसके अलावा आज रात दोनों भाभीयों के बरताव में भी काफी ज्यादा फर्क देखने को मिले गा।