Bigg Boss Season 13 Written Update 21 October 2019: ताज़ा खबरों के मुताबिक आजकल सलमान खान बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss Season 13) के सेट पर काफी ज्यादा गुस्से में दिखाई दे रहे है। इसके अलावा सभी कंटेस्टेंट सलमान खान (Salman Khan) के गुस्से का सामना करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा सलमान ख़ान एक महिला कंटेस्टेंट से यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं की आप मेरे बातों को हल्का मत लीजिए। सलमान खान बोलते हैं कि मैं सीरियस हूं, और अपना कोट उतारकर गुस्से में स्टेज छोड़ते हुए दिखाई देते हैं।
कैमरे के सामने छुपा कर रखी वजह
सलमान खान ने सेट छोड़ने के पहले अपनी मेकिंग टीम से कहा कि आगे की शूटिंग आप किसी और से करवा लीजिएगा मैं कैमरे के सामने अपने गुस्से की वजह बताना नहीं चाहता। इसके अलावा बिग बॉस के फैंस से पूछा गया कि इस बार आप किसको शो से बाहर देखना चाहते हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा नाम अब्बू मलिक (Abbu malik) का लिया गया ,इसके अलावा पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ डे भी खतरे की तलवार पर लटके हुए दिखाई दे रहे हैं। बिग बॉस के इन 3 शेरों के बीच अब देखना यह है कि कौन जख्मी होता है और कौन विजय प्राप्त कर लेता है।
Bigg Boss Season 13 Written Update
एक विशेष जानकारी बता दे कि रविवार को आईफा अवार्ड आने की वजह से कल रात हमें कलर्स पर बिग बॉस सीजन 13 देखने को नहीं मिला, जिसका प्रसारण आज रात 10:30 बजे कलर्स पर किया जाएगा। आज रात हम बिग बॉस सीजन 13 मे वीकेंड का डबल वॉर देखेंगे जिसमें आज रात एक की जगह दो लोगों घर के बाहर निकलते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा आज रात सलमान खान का गुस्सा टूटते हुए दिखाई देगा। अब देखना यह है कि आज रात पारस छाबड़ा, अब्बू मालिक और सिद्धार्थ डे (Siddharth Dey) मे से कौन बचता है और कौन अपना बोरिया बिस्तर उठा कर घर से बाहर जाता हुआ नजर आएगा। मनोरंजन और बिग बॉस सीजन 13 अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिये।