Chhichhore Box Office Collection: चलिए आज हम बात कर लेते है फिल्म छिछोरे (Chhichhore) की जो हर दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर अपनी छाप छोड़ रही है। फिल्म को आज भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छटा दिन है और फिल्म को 6 सिंतबर के दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कर दिया गया था। फिल्म के कलेक्शन को देख कर फिल्म मेकर भी काफी खुश है और उनका केहना है कि फिल्म आने वाले दिनों में भी अच्छा कलेक्शन करने में सफल होगी। फिल्म में दर्शकों को शुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की जोड़ी काफी पसंद आई है लेकिन अगर हम वरुण शर्मा की बात करे तो वो भी फिल्म में अपना किरदार बखूबी से निभा रहे है। साथ ही दर्शक उनकी कॉमेडी एक्टिंग के दीवानी होते हुए भी दिखे। आगे हम आपको छठे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताएँगे, जिसको जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Chhichhore Movie Review, Rating, Cast & Budget
Chhichhore Movie Budget: आपको बता देते है छिछोरे फिल्म एक अच्छे खासे बजट में बनने वाली है। फिल्म को बनाने में लगभग 70 करोड़ का बजट बैठा था और फिल्म मेकर्स के मुताबिक छिछोरे फिल्म इतना बजट आने वाले एक या दो दिनों में चुका देगी।
Chhichhore Movie Cast: छिछोरे फिल्म नितेश तिवारी द्वारा डायरेक्ट की गई है। बता देते है फिल्म एक कॉमेडी, रोमांटिक और एक्शन ड्रामा पर बेस्ड है। फिल्म में आपको शुशांत और श्रद्धा कपूर के अलावा वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर सज भसीन, नवीन नृतिष, तुषार पांडे और नलनेश नील ये सभी एक्टर्स नजर आएंगे।
Chhichhore Movie Review & Rating: अगर हम फिल्म के रिव्यु की बात करे तो फिल्म छिछोरे को आलचको और दर्शको से काफी अच्छे रिव्यु प्राप्त हुए है और बहुत से दर्शक फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे है। वही दूसरी दर्शको ने फिल्म को 4/5 की रेटिंग भी दी है। जो फिल्म के लिए एक बड़ी बात साबित हुई है।
Chhichhore | Official Trailer | Nitesh Tiwari | Sushant | Shraddha | Sajid Nadiadwala | 6th Sept
Chhichhore Movie 6 Day Box Office Collection
Chhichhore Box office Collection: छिछोरे (Chhichhore) फिल्म ने रिलीजिंग के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर बहुत आकर्षित कलेक्शन किया था। छिछोरे फ़िल्म ने अपने पहले दिन के बॉक्स ऑफिस पर 7.32 करोड़ का अच्छा कलेक्शन किया था, जो फिल्म को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए एक अच्छी बात साबित हुई। वही फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखने को मिली, फिल्म ने अपने दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस पर 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने अपने तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस पर 16.41 करोड़ का कलेक्शन किया। चौथे दिन में फिल्म ने 8.10 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। फिल्म ने अपने पाचवे दिन यानी कल में बॉक्स ऑफिस पर 10.05 करोड़ का कलेक्शन किया। चलिए अब फिल्म के छठे दिन यानी आज के बॉक्स ऑफिस के बारे में बात कर लेते है, आज छिछोरे (Chhichhore) फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग 6 से 7 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। आने वाले छिछोरे (Chhichhore) फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।