भारत में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है। सन 1947 में इसी दिन भारत को ब्रिटिश राज्य से मुक्ति मिली थी। 15 अगस्त सभी भारतीयों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन होता है। 15 अगस्त को पुरे देश में स्वतंत्रता दिवस के त्यौहार को बड़े धूम धाम से मनाया जाता है । यह दिन हमें मौका देता है उन महान सैनिकों को याद करने का जिन्होंने हमें शांतिपूर्वक जिंदगी देने के लिए बलिदान दिया । इन्हीं महान सैनिकों के बलिदान के कारण आज हम आज़ाद है, और ख़ुशी–ख़ुशी अपना जीवन जी रहे है । भारत के आज़ादी उस खुशी के पहले दिन को याद रखने के लिए हम हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाते है। भारत के महान सैनिक जैसे की बालगंगाधर तिलक, महात्मा गाँधी जी, नेताजी शुभाष चंद्र बोस, नेहरू जी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, और लालालाजपत राय थे, जिन्होंने ने आख़िरी दम तक लड़ाई लड़ी और हमारे देश को अंग्रेज़ो से मुक्त कराया । आज इन्हीं के कड़े संघर्ष के कारण हम शान्ति से अपना जीवन व्यर्थ कर रहे है। आजादी के इतने दिनों के बाद भी हमारा देश लगातार तरक्की कर रहा है। महात्मा गाँधी जी एक महान नेता थे जिन्होंने ने अहिंसा सत्याग्रह जैसे आज़ादी के कई असरदार तरीकों के बारे में हमें बताया। अहिंसा और शांति के साथ भारत के सपनों को गांधी जी ने ही हमे दिखाया था। भारत हमारी राष्ट्रीय भूमि है और हमें अपने देश की हर तरह से रक्षा करनी चाहिए।

हर वर्ष भारत के प्रधानमंत्री 15 अगस्त को लाल किले पर तिरंगा लहराते है। 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों ने देश का शासन की कमान भारतीयों के हाथ में सौप कर देश को स्वतंत्र घोषित किया था। उस दिन से लेकर आज तक हमारा देश शान्ति और आज़ादी के साथ जी रहा है। आज हमारा देश और देशों के मुकाबले काफी आगे निकल चूका है । आज भारत में रोज नए नए आविष्कार हो रहे है, जिसने हमारे देश को प्रगति की और बढ़ाया है। 15 अगस्त के दिन सभी स्कूल, यूनीवर्सिटी, और ऑफिस बंद रहते है। लोग अपने घर में अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर शहीदों को याद करते है। इस दिन छोटे-छोटे बच्चे हाथों में तिरंगा लहराते हुए नज़र आते है। भारत इस साल 72वी वर्षगाँठ मनाने जा रहा है, जो की काफी ख़ुशी की बात है। हर साल की तरह इस साल भी हमारे देश में दूसरे देश से चीफ गेस्ट आएंगे जिनका स्वागत पूरे सम्मान के साथ किया जाता है।
सभी देश के लोग जो 15 अगस्त 2019 के मुख्य अतिथि का नाम सूची चाहते हैं , वे सभी सही वेबसाइट पर हैं। हम इस लेख को तब अपडेट करेंगे जब अंतिम मुख्य अतिथि का नाम भारत के 73 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए घोषित किया जाएगा। सभी देश के लोगों को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि की सूची के लिए 15 अगस्त के 1 सप्ताह से पहले इस वेबसाइट को देखना होगा। अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।