Ishq My Religion Box Office Collection: आज हम आपको पंजाबी मूवी इश्क़ माय रिलिजन के फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे है। इस फिल्म में मुकेश ऋषि, राहुल देव, और याद ग्रेवाल मुख्य भूमिकाओं में दिखाई दे रहे है। इश्क़ माय रिलिजन एक पंजाबी ड्रामा फ्लिम है। जिसको गुरदीप ढिल्लों द्वारा निर्देश किया है, इसके अलावा इश्क़ माय रिलिजन फ्लिम में जाने माने संगीत कार मुख़्तार सहोता ने अपना मधुर संगीत दिया है। इश्क़ माय रिलिजन आज यानि की 30 अगस्त 2019 को भारतीय सिनेमा घरों में रिलीज़ हो चुकी है। जिसको देखने के लिए के लोगो की भीड़ काफी ज्यादा उमड़ती हुई नज़र आ रही है। फिल्म के स्पोर्ट्स और वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा संख्या में शेयर किया जा चुका है। आशा करते है की यह फिल्म इस साल की मोस्ट लविंग फ्लिम होगी जिसको दर्शको द्वारा काफी ज्यादा प्यार मिलेगा।
Punjabi Movie: Ishq My Religion Review And Cast
इश्क माय रिलिजन एक पंजाबी रोमांटिक फिल्म है, जिसमे दिखाया गया गया है की दो प्यार करने वालो को किस कदर दुनिया के सवालों का सामना करना पड़ता है। फिल्म इश्क़ माय रिलिजन में दिखाया गया है की प्यार ही सबसे बड़ा धर्म होता है। जिसके सामने बड़ी से बड़ी ताक़त छोटी पड़ जाती है। फिल्म के कास्ट और पूरी टीम की बात करे तो, इस फिल्म में सिमरन सभरवाल और बॉबी ढिल्लों मुख्य किरदार के रूप में देखने को मिल रहे। इनका साथ देते हुए और भी काफी सरे अनुभव कलाकार फ्लिम में काम करते हुए नज़र आ रहे है, जिनके नाम कुछ इस प्रकार है जैसे की:- राणा जंग बहादुर, मुकेश ऋषि, राहुल देव, और यशपाल शर्मा। यह सभी कलाकार फ्लिम जगत में कई सालो का समय बिताने के बाद आज भी दर्शको के काफी प्रिय है।
Ishq My Religion Official Trailer | Gurdeep Dhillon Films | Mukhtar Sahota | Movie 2019
Punjabi Movie: Ishq My Religion 1 Day Box Office Collection
Ishq My Religion Box Office Collection: पंजाबी फिल्म इश्क़ माय रिलिजन का आज यानी की 30 अगस्त 2019 इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन है। आज सुबह से ही फँस की काफी लंबी लाइन सिनेमा घरो के बहार खड़ी दिखाई दे रही है, जिसको देखते हुए ऐसा अंदाज़ा लगाया जा सकता है की फ्लिम इश्क़ माय रिलिजन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन में काफी ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है। फ्लिम की ज़बरदस्त स्टोरी और कास्ट को देखते हुए ऐसा लग रहा की पहले ही दिन में इश्क़ माय रिलिजन ने अपने पहले ही दिन में 2 से 3 करोड़ का जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लेना है। मनोरंजन और फिल्म इश्क़ माय रिलिजन से जुडी खबरों को जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।