Kaun Banega Crorepati: मोस्ट पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 का एक और एपिसोड कल रात देखने को मिला, जिसमे बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ बिहार के गोपालगंज से आयें कंटेस्टेंट रंजीत कुमार (Ranjit Kumar) जी देखने को मिले। रंजीत जी ने सबसे तेज़ फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देकर हॉट सीट पर कब्ज़ा कर लिया। गुड़गांव में इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाले रंजीत कुमार ने 50 लाख के सवाल का जवाब नहीं आने की वजह से शो क्विट कर लिया, जो की एक अच्छा निर्णय था। 25 लाख का विनिंग प्राइज़ जीत कर रंजीत कुमार जी ने कौन बनेगा करोड़पति से विदाई ली।
Kaun Banega Crorepati Episode 9 : 30 August 2019
KBC Season 11: रंजीत कुमार जी के जाने के बाद गेम एक और महिला कंटेस्टेंट दीपिका शर्मा जी देखने को मिली। दीपिका शर्मा जी ने सबसे तेज़ फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देकर हॉट सीट हासिल कर ली। दीपिका शर्मा जी पेशे से एक टीचर है जिन्हे टिक टॉक वीडियो बनाना काफी पसंद है, इसी वजह से इनका नाम टिक टॉक क़्वीन रख दिया गया है। कल के एपिसोड में दीपिका जी 12 लाख 50 हजार के सवाल तक पहुँच गयी, और अब आज के एपिसोड में यह देखा जाये गा की दीपिका जी 12 लाख 50 हजार का सही जवाब दे पाती है की नहीं। बता दे की इसके पहले 28 अगस्त के एपिसोड में रंजीत के पहले दिल्ली की राजरानी भल्ला जी ने सिर्फ 2.7 सेकंड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज़ जवाब देकर केबीसी के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया था।
Kaun Banega Crorepati Questions ?
कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर कल रात काफी सरे दिलचस्प सवाल पूछे गए थे जैसे की
Question 1:- इनमें से कौन सा जानवर सूर्योदय के समय बांग देने के लिए जाना जाता है ?
A. मेढक
B. मगर
C. महिष
D. मुर्गा
इसका सही जवाब था मुर्गा
Question 2:- इनमें से किस मुहावरे का अर्थ, किसी को ‘ लाचार कर देना ‘ या ‘ परेशान कर देना ‘ होता है ?
A. खिड़की खोल देना
B. खटिया कड़ी कर देना
C. दरवाज़ा तोड़ देना
D. मेज़ गिरा देना
इसका सही जवाब था खटिया खड़ी कर देना
Question 3:- इनमें से किस उपकरण का प्रयोग कर के आप DTH डिश के माध्यम से टीवी देख सकते है ?
A. पेंसिल बॉक्स
B. ड्राप बॉक्स
C. सेट-टॉप बॉक्स
D. लेटर बॉक्स
इसका सही जवाब था सेट-टॉप बॉक्स
Question 4:- प्रेमचंद की लघुकथा ” पूस की रात ” किस मौसम की एक रात के बारे में है ?
A. वसंत
B. गर्मी
C. पतछड़
D. सर्दी
इसका सही जवाब था सर्दी
Question 5 :- इनमें से किस बीमारी को चमकी बुखार के नाम से जाना जाता है ?
A. तीव्र एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम
B. एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम
C.विषैला शॉक सिंड्रोम
D. तीव्र छाती सिंड्रोम
इसका सही जवाब था तीव्र एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम
Question 6:- अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिज़ोरम और मेघालय सभी एक बार किस बड़े राज्य का हिस्सा थे?
A.बंगाल
B. असम
C. त्रिपुरा
D. सिक्किम
इसका सही जवाब था असम
Question 7:- रामायण के अनुसार, जब भगवन राम कीशिंघा पहुंचे, तब वह का शासक कौन था ?
A. मारीच
B. जाम्ब्वन्त
C. बलि
D. खर
इसका सही जवाब था बलि
Question 8 :- विंग कमांडर अभिवंदन वर्घमान कौन सा लड़ाकू विमान उड़ा रहे थे जब उन्होंने अपना विमान खो दिया था ?
A. मिराज 2000
B. मिग 29
C. जैगुआर
D. मिग 21 बिसन
इसका सही जवाब था मिग 21 बिसन
kaun banega crorepati live: यह थे कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 में कल रात पूछे गए सवालो की एक छलक, इसके साथ-साथ अब आज रात यह देखना बाकी है की टिक टॉक क्वीन दीपिका शर्मा जो की हॉट सीट पर सवालो का जवाब देने बैठ गयी है, आज रात कितने अमाउंट का विनिंग प्राइज जीत कर जाती है। जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।