Kaun Banega Crorepati Session 11: मंगलवार को आदित्य जी के जाने के बाद कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर दिल्ली की दिव्या अदलखा (Divya Addlakha) देखने को मिली। अमिताभ बच्चन जी ने कहा की हमें तो आपके हिम्मत की दाँत देनी चाहिए । कल रात दिव्या अदलखा कौन बनेगा करोड़पति के मंच से पूरे 25 लाख का विनिंग प्राइज़ जीता कर गयी । अमिताभ बच्चन जी ने जब दिव्या अदलखा जी से पूछा कि आप इतने पैसों का क्या करेंगे।इसपर दिव्या अदलखा ने बोला कि मैं कुछ पैसे पैसे डोनेशन में बाँट दूँगी और बाकी पैसे से अपनी माता जी के लिए मकान बनवा कर दूँगी ।दिव्या अदलखा जी के जाने के बाद हॉटसीट पर इंदौर से आए हरि ओम शास्त्री जी देखने को मिले। हॉट सीट पर खेल की शुरुआत में हरि ओम शास्त्री (Hari Om Shastri) जी ने अमिताभ बच्चन को काफी सारे श्लोक सुनाएं और उनका मतलब भी बताया।
Kaun Banega Crorepati Question Answer
प्रश्न – इनमें से किस देश में अभी तक सिर्फ एक ही महिला प्रधानमंत्री बनी हैं?
सही जवाब- बेनजीर भुट्टो (पाकिस्तान)
प्रश्न- ऑस्कर जीतने वाली उस डॉक्यूमेंट्री का नाम क्या है, जिसमें इस वीडियो में नजर आ रहे लोगों ने काम किया था?
सही जवाब- पीरियड: एंड ऑफ सेंटेंस
प्रश्न- फिल्म ‘राम-लखन’ में गुलशन ग्रोवर का किरदार केसरिया विलायती अपने आप को हमेशा किस नाम से संबोधित करता है?
सही जवाब- बैड मैन
प्रश्न- इनमें से किन दो देशों की सीमाएं एक दूसरे से लगती हैं?
सही जवाब- बांग्लादेश, म्यांमार
प्रश्न- इसरो ने जनवरी 2019 में लॉन्च किए गए एक छात्र उपग्रह का नाम किस वैज्ञानिक के नाम पर रखा?
सही जवाब- एपीजे अब्दुल कलाम
प्रश्न- डॉ. रघुराम राजन ने अपने पेशे में कौन सा पद नहीं संभाला?
सही जवाब- मैनेजिंग डायरेक्टर, आईएमएफ
प्रश्न- किसने पेशेवर टेनिस छोड़कर पेशेवर क्रिकेट खेला, लेकिन फिर से टेनिस में आकर WTA में नंबर 1 रैंकिंग हासिल की?
सही जवाब- एश्ले बार्टी
प्रश्न- इनमें से किस मुगल संरचना को रौजा-ए-मुनव्वरा के नाम से जाना जाता था?
सही जवाब- ताजमहल
Kaun Banega Crorepati Written Updates 26/09/2019
आज रात हमें कौन बनेगा करोड़पति के हॉटसीट कल्याणी से आयी अश्वनी भोसले (Ashwani Bhosle) देखने को मिलेगी। अश्वनी भोसले (Ashwani Bhosle) जी ने कहा की मुझे अच्छे कपड़े पहने का और सजने सवरने का काफी शौक है। अश्वनी जी ने कहा की मै पहली बार मुंबई आयी हु वो भी आपके बदौलत। इसके अलावा शो में एक बुज़ुर्ग कंटेस्टेंट भी देखने को मिलेंगे। अमित पूछने पर कंटेस्टेंट बताया की उनकी उम्र 66 साल है। आगे ऐसे ही अपडेट जानने के लिए हमारे साइट को बुक मार्क करे।