Khatron Ke Khiladi 11– टीवी के पोपुलर रियल्टी शो खतरों के खिलाडी 11 की शूटिंग इस टाइम केपटाउन में चल रही है. रोहित सेट्टी इस शो को होस्ट कर रहे है. शो को लेकर एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. शो की कंटेस्टेंट अनुष्का सेन कोरोना पॉजिटिव हो गयी है.

वह हाल ही में खतरों के खिलाडी 11 शो की शूटिंग के लिए केपटाउन गयी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को अनुष्का की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन में भेजा गया था. अनुष्का के आइसोलेशन में जाने के बाद बाकी टीम और क्रू मेम्बर्स के साथ शूटिंग पूरी की गई है. बाकी कंटेस्टेंट और क्रू मेम्बर्स ने भी एहतियात के तौर पर टेस्ट करवाया है लेकिन बाकी सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

अब इस घटना के बाद खतरों के खिलाड़ी पर खतरे का बादल मंडरा रहे हैं. हालांकि अभी तक अनुष्का के कोरोना पॉजिटिव होने पर ना ही खतरों के खिलाड़ी की टीम से और ना ही अनुष्का की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट आया है. खतरों के खिलाड़ी 11 में श्वेता तिवारी, दिव्यांका त्रिपाठी, राहुल वैद्य. निक्की तंबोली, अर्जुन बिजलानी, वरुण सूद, महक चहल, विशाल आदित्य सिंह, अभिनव शुक्ला, आस्था गिल जैसे सितारे शामिल हैं. यह शो जुलाई महीने में ऑन एयर हो सकता है.
अनुष्का सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके फैंस करोड़ों में हैं, जो उन्हें खूब सपोर्ट करते हैं. अनुष्का ने बहुत कम उम्र में लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है. अनुष्का जबसे केपटाउन गई हैं, उनकी खतरों के खिलाड़ी 11 के बाकी कंटेस्टेंट्स से अच्छी बॉन्डिंग हो गई है.

अनुष्का ने इंस्टा पर इन कंटेस्टेंट्स के साथ फोटोज शेयर की हैं. अनुष्का जानी मानी चाइल्ड आर्टिस्ट हैं. वे कई नामी शोज में काम कर चुकी हैं. इनमें बालवीर, झासी की रानी, अपना टाइम भी आएगा, देवों के देव महादेव