Fatteshikast Box Office Collection: बता दें की आज 15 नवंबर को एक मराठी मूवी रिलीज करी गई है जिसका नाम है फतेशिकस्त। फिल्म के नाम के साथ साथ इसका ट्रेलर भी देखने में काफी ज्यादा एक्शन से भरपूर लग रहा है। इस पावरफुल पैक मराठी फिल्म को डिगपाल लांजेकर (Digpal Lanjekar) ने डायरेक्ट किया है, जो कि काफी हद तक शिवाजी महाराज के कहानी के ऊपर आधारित है। मराठी फिल्म फटेशिकस्त को आलमंड क्रिएशन (Almond Creation) ने बड़े ही मेहनत से से फिल्म को एक अच्छी शक्ल दी है जो कि फिल्म के प्रमोशन में काफी हद तक असरदार रही है।
1Marathi Flim Fatteshikast Review And Cast
- Marathi Flim Fatteshikast Cast
- मृण्मयी देशपांडे. Mrinmayee Deshpande
- मृणाल कुलकर्णी. Mrinal Kulkarni
- अंकित मोहन. Ankit Mohan
- समीर धर्माधिकारी. Sameer Dharmadhikari
- चिन्मय मंडलेकर. Chinmay Mandlekar
2Marathi Flim Fatteshikast Review
मराठी फिल्म फतेशिकस्त के पहले भी काफी सारी ऐतिहासिक फिल्में हमारे भारत में बन चुकी है जैसे कि पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, मणिकर्णिका, जोधा अकबर और मुगलेआजम। हर फिल्म ने अपनी एक छाप लोगों के दिलों में छोड़ दी है जिसको हर कोई आज तक याद करता हैं। मराठी फिल्म फतेशिकस्त में बाकी सभी फिल्मों से हटकर काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है जैसे की फिल्म का सेट और हाईटेक कैमरों का जादू जिस ने फिल्म में एक अलग ही जान डाल दी है। फिल्म में खूब सारी साजिश के साथ हिंदी और मराठी दोनों ही भाषाओं में काफी अच्छे डायलॉग सुनने को मिल रहे है। जब फिल्म का ट्रेलर अपने 4K साउंड के साथ मोबाइल में इतना अच्छा लग रहा है तो फिर बड़े पर्दे पर तो सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।
3Marathi Flim Fatteshikast Songs
तू जोगवा वाध माई
Tu Jogawa Wadh Mai
रानी फड़कती लाखो झेंडे
Rani Phadakti Lakho Zende
4Fatteshikast – Official Trailer | Chinmay Mandlekar & Mrinal Kulkarni
5Marathi Flim Fatteshikast 1st Day Box Office Collection
Fatteshikast Box Office Collection: ऐतिहासिक फिल्म होने के कारण ऐसा लग रहा है कि फतेशिकस्त के शिवाजी अपने पहले दिन में एक काफी अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकते हैं। एक सूत्रों के अनुसार पता चला है कि मराठी फिल्म फतेशिकस्त अपने पहले दिन में एक से दो करोड़ का एक अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है।