Mission Mangal Review: जगन शक्त्ति द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) फिल्म को कल 15 अगस्त के मौके पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जायेगा। फिल्म को अरुण भाटिया और अनिल नायडू के द्वारा डायरेक्ट किया गया है। फिल्म के लीड एक्टर में आपको अक्षय कुमार और विद्या बालन देखने को मिलेगी। बता देते है की, यह एक प्रकार की मोटिवेशनल फिल्म है। फिल्म की कहानी को जगन शक्त्ति द्वारा लिखा गया है, और उन्होंने दावा किया है कि दर्शको को फिल्म मिशन मंगल बहुत पसंद आने के साथ-साथ फिल्म दर्शको को अपने काम को खुद और जल्दी से पूरा करने की प्रेरणा देगी।
Mission Mangal: आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि मिशन मंगल फिल्म एक सच्ची कहानी से प्रेरित होकर बनाई गई है। जिसमे दो स्पेस साइन्टिस्ट ओर उनकी टीम ने कैसे हर मुश्किल का सामना करके अपनी मंजिल को हासिल किया। फिल्म में अक्षय कुमार (राकेश धवन) और विद्या बालन (तारा शिंदे) का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे है। फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि भारत के दो स्पेस साइंटिस्ट राकेश धवन (अक्षय कुमार) और तारा शिंदे (विद्या बालन) और उनकी टीम कैसे अपने पहले प्रयास में सेटेलाइट को मंगल ग्रह पर भेजने में कामयाब हो जाती है और कैसे अपने मकसद पर खरी उतरती है।
Mission Mangal Rating & Cast | Hit or Flop
Mission Mangal: अक्षय के फैंस और बहुत सारे दर्शको को फिल्म का इंतज़ार काफी पहले से था। पर अब कल सभी का इंतज़ार खत्म हो जाएगा। अनुमान लगया जा रहा है कि फिल्म अपने पहले दिन के बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी। फिल्म को दर्शको द्वारा 4/5 की रेटिंग भी प्राप्त हुई है, जो फ़िल्म को पहले दिन के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने में काफी मदद करेगी। मिशन मंगल फिल्म में अक्षय और विद्या ने अपना किरदार बखूबी से निभाया है। वही दूसरी और फ़िल्म में इनके अलावा भी कई किरदार है जैसे – तापसी पन्नू, शरमन जोशी, प्रीति कुमारी सोनाक्षी सिन्हा और नित्य मैनन आपको यह सभी एक्टर फिल्में में देखने को मिलेंगे। यूट्यूब पर भी फ़िल्म के ट्रैलर को दर्शको द्वारा बहुत प्यार मिला है, जिसे आपको भी एक बार देखना चाहिए।
Mission Mangal | Official Trailer | Akshay | Vidya | Sonakshi | Taapsee | Dir: Jagan Shakti | 15 Aug
Mission Mangal Review
Mission Mangal Movie Review: हमको बताने में खुशी होगी कि, जब अक्षय कुमार फ़िल्म को साइन कर रहे थे, वो बहुत खुश थे क्योंकि इस फिल्म में भी अक्षय ने देशभक्ति निभाई है। और साथ ही फ़िल्म में अक्षय में अक्षय आपको देशभक्ति से लबरेज नजर आएंगे। ऊपर ट्रेलर में आप सभी के किरदार को देख सकते हो। फैंस और दर्शको के रिव्यू से हमें लगता है कि यह फिल्म अपने पहले दिन के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ दर्शकों के दिल में अपनी जगह भी बनाएगी। मनोरंजन और मिशन मंगल (Missions Mangal) बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ी ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहे।