Singham Box office Collection: सिंघम (Singham) फ़िल्म पंजाब की आगामी फ़िल्म है। फ़िल्म को भारतीय बॉक्स आफिस पर 9 अगस्त यानी आज रिलीज कर दिया गया है। फ़िल्म को पंजाब के मशहूर डायरेक्टर नावनियत सिंह के द्वारा डायरेक्ट किया गया है। साथ ही फ़िल्म को अभिषेक पाठक, भूषण कुमार, कृष्णा कुमार और कुमार मंगत पाठक द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फ़िल्म के गानो में परमिश वर्मा, गोलडी कहलों, सतपाल माहली और गुरलेज अख्तर ने साउंड दिया है। सिंघम (Singham) फ़िल्म पंजाब की एक्शन ड्रामा फ़िल्म है, यह फ़िल्म अजय देवगन की फ़िल्म सिंघम की रीमेक है। फ़िल्म के लीड रोल में आपको परमिश वर्मा (Parmish Verma), सोनम बाजवा और करतार चीमा दिखाई देंगे। फ़िल्म में परमिश वर्मा ने एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है, जो किसी के भी साथ कुछ गलत होता नही देख सकता। फ़िल्म में करतार चीमा परमिश वर्मा के विरुद्ध रहते है। फ़िल्म में दर्शको को इन दोनों की काफी फाइट भी देखने को मिलेगी, जो दर्शको को काफी पसंद आएगी।
Punjabi Movie: Singham Movie Trailer, Review and Cast
सिंघम (Singham) जैसा कि हम सब जानते है कि परमिश वर्मा का पंजाब में एक अलग ही फैन बेस है। उनके पंजाब में बच्चे से लेकर बड़े तक सभी फैन है। परमिश के फैंस को सिंघम (Singham) फ़िल्म का टीज़र और ट्रेलर दोनो ही बहुत पसंद आने के साथ साथ उनके फैंस ने उनकी एक्टिंग की सोशल मीडिया पर बहुत तारीफ भी की। वही दूसरी और फ़िल्म में परमिश वर्मा, सोनम बाजवा और करतार के अलावा कई कलाकार है जैसे- हरदीप गिल, अनिता देवगन, रुपिंदर रूपी, गुरप्रीत टोटी, प्रकाश गाधू और दीप जोशी फिल्म में देखने को मिलेंगे। इन सभी ने भी फ़िल्म ने अपना रोल अच्छे से निभाया है। फ़िल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर दर्शको द्वारा 3.6 मिलियन बार देखा जा चुका है। अगर आपने अभी तक फ़िल्म का ट्रेलर नही देखा है तो आपको एक बार ज़रूर देखना चाहिए।
Singham Trailer (Punjabi) | Parmish Verma, Sonam Bajwa, Kartar Cheema | Navaniat Singh | T-Series
Singham 1st Day Box Office Collection
Punjabi Movie Singham फ़िल्म को पंजाब में दर्शकों का प्यार मिलने के साथ, दर्शको ने फ़िल्म के लिए सोशल मीडिया पर अच्छे रिव्यु भी दिये है। सिंघम (Singham) फ़िल्म काफी अच्छे खासे बजट में बनने वाली फिल्म भी है, अब देखने वाली बात ये है कि दर्शको को फ़िल्म दर्शको को कैसी लगती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अनुमान लगाया जा रहा है की फ़िल्म सिंघम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Singham Box Office Collection) अपने पहले दिन के बॉक्स आफिस पर लगभग 2 से 3 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है, और फ़िल्म अपने को पंजाब में इतना प्यार मिलने से फ़िल्म अपने भारतीये बॉक्स आफिस (Indian Box Office ) पर हिट हो जाएगी। दर्शको को परमिश वर्मा की फ़िल्म सिंघम (Singham) को एक बार अपने नजदीकी सिनेमा घरों में जरूर देखनी चाहिये। मनोरंजन और आने वाले सिंघम (Singham) बॉक्स आफिस कलेक्शन के लिये हमारे साथ बने रहे।