PNB Scam– पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में अभियुक्त और भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. PNB बैंक, पंजाब नेशनल बैंक स्कैम मामले में पिछले कई दिनों से फरार रहे मुख्या आरोपी मेहुल चोकसी को डोमिनिका से गिरफ्तार करने के बाद भारत लाने की तेयारी तेज हो गयी है. एंटिगा एंड बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने पडोसी देश डोमिनिका से भागेड़े कारोबारी मेहुल चोकसी को सीधे भारत को सौंपने के लिए कहा है.

एंटीगा और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा है कि अगले 48 घंटे के अंदर मेहुल चोकसी को भारत भेजा जा सकता है. अभी तक की खबर के मुताबिक मेहुल चोकसी डोमिनिका से सीधे भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा. एंटीगुआ मीडिया ने बुधवार यह दावा किया. सूत्रों के मुताबिक चौकसी डोमिनिका से क्यूबा भागने की फिराक में था, उसी दौरान उसे दबोच लिया गया. एक दिन पहले यह खबर आई थी कि चौकसी एंटीगुआ-बारबुडा से लापता हो गया है. वहां की मीडिया के मुताबिक, पुलिस रविवार से चोकसी की तलाश कर रही थी.
चौकसी आखिरी बार रविवार शाम 5.15 बजे देखा गया था. इसके बाद उसके खिलाफ इंटरपोल येलो नोटिस जारी किया गया था. इसके तहत पड़ोसी मुल्क डोमिनिका ने उसे पकड़ लिया. इधर, मेहुल चौकसी के वकील विजय अग्रवाल ने भी डोमिनिका में पाए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मैंने उनके परिवार से बात की है. परिवार के लोग उनसे बात करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि कोई स्पष्ट तस्वीर जान सके कि उन्हें डोमिनिका कैसे ले जाया गया. बता दे के मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक के 13,500 करोड़ रुपय के कर्ज और धोकाधडी मामले में वांछित है.

चोकसी को लास्ट बार रविवार को एंटीगुआ एंड बारबुडा में अपनी कार में रात को भोजन के लिए जाते हुए देखा गया था. चोकसी की कार मिलने के बाद उसके स्टाफ ने उसे लापता बताया था. PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी जनवरी 2018 में विदेश भाग गया था. बाद में पता चला के वह 2017 में एंटीगुआ एंड बारबुडा की नागरिकता ले चुक्का है. लेकिन अब मेहुल डोमिनिका में पकड़ा गया है, ऐसे में उसे भारत लाने की कोशिश भी जारी रहने वाली है और उसकी एंटीगुआ नागरिकता रद्द करने की मांग भी लगातार उठाई जाएगी.