Prasthanam Movie Review: 20 सितम्बर 2019 को रिलीज़ होने वाली ड्रामा एक्शन फिल्म प्रस्थानम (Prasthanam) बलदेव प्रताप सिंह और और उनके बेटे के इर्द गिर्द घूमती रहती है। इस फिल्म को जाने माने निर्देशक देवा कट्टा (Deva Katta) द्वारा बनाया गया है वही अंकित तिवारी ने प्रस्थानम फिल्म के गानों को निर्देश किया है। फिल्म के ट्रेलर को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जी चूका है, इसके अलावा फिल्म के गानों को भी काफी ज्यादा पसंद किया जा चुका है। ऐसा कहा जा रहा है की फिल्म प्रस्थानम की शूटिंग मुगलो के शहर लखनऊ में करी गयी है जिसको बनाने में काफी ज्यादा खर्चा हुआ है।
Prasthanam Movie Review And Cast
बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त (Sanjay Dutt) एक बार फिर से बड़े परदे पर दिखाई देने वाले है जो की हर बार एक नए अवतार में लोगो का मनोरंजन करते हुए दिखाई देते है। 20 सितम्बर को संजू बाबा अपनी फ्लिम प्रस्थानम (Prasthanam) लेकर दर्शको के बीच आ रहे है। बता दे प्रस्तनम मूवी एक तेलुगु फ्लिम का ही रीमेक है जिसमे एक ताकतवर पोलिटिकल लीडर और उनके पारिवारिक रिश्तो की कहानी है। संजय दत्त प्रस्थानम में बलदेव प्रताप सिंह नाम के पोलिटिकल लीडर का रोल कर रहे है जिनके अपने बेटे उनकी गद्दी छीनना चाहते है। फिल्म प्रस्थानम में संजय दत्त के अलावा मनीषा कोईराला, अली फज़ल, जैकी श्रॉफ और चंकी पांडे भी देखने को मिलेंगे।
Prassthanam – Official Trailer | Sanjay Dutt | Jackie Shroff | Deva Katta | 20th September 2019\
Prasthanam Movie Songs And Box Office Prediction
जैसा की हम जानते है की इस शुक्रवार को काफी सारी हिट फ़िल्मे रिलीज़ होने वाली है, जैसे की द ज़ोया फैक्टर, और पल पल दिल के पास आदि। ऐसा कहा जा रहा है की संजय दत्त की फ्लिम पहले दिनप्रस्थानम पर 20 से 25 करोड़ की कमाई कर सकती है ,इसके अलावा फिल्म के गानों की बात करे तो फिल्म प्रस्थानम में काफी सारे गाने है जैसे की
- पायनमे – Payaname
- बेदारो – Bedaro
- एवढे वादु -Evado Vaadu
- मुराली लोला -Murali Lola
- नायुदोचाडोए -Naayudochchaadoe
- इना लूगा -Innaallugaa
- नी रेंडालो -Nee Rendallo
अब देखना यह है की फिल्म प्रस्थानम शुक्रवार को ज़ोया फैक्टर और पल पल दिल के पास जैसी हिट फिल्मो को मात दे पति है की नहीं। मनोरंजन और फ्लिम प्रस्थानम से जुडी खबरों को जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।