चीन दे सकता है अमेरिका को बड़ा झटका, चीन ने इसकी त्यारी शुरू कर दी है। चीन की और से इस बात के संकेत दे दिए गए है। चाइना जल्द ही अमेरिका को किए जाने वाले रेयर अर्थ मिनरल का निर्यात की मात्रा को सीमित कर देगा। जिसके कारण अमेरिका मेन्युफेक्चरिंग सेक्टर में भूचाल आ सकता हैं। बताया जा रहा है कि चीन से आमेरिका को रेयर 16 ऐसे तत्व मिलते हैं। जो केवल चीन या कुछ देशों में उपलब्ध है। इन तत्व का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक, ऑइल रिफाइनरी, ग्लास इंडस्ट्री आदि में होता है। आपको बता दे कि विश्व में सबसे अधिक ओर सबसे रेयर अर्थ मिनरल का उत्पादन चाइना में होता हैं। चीन अकेला एक ऐसा देश है जो 70 % प्रतिशत रेयर अर्थ मिनरल दुनिया मे सप्लाई करता है। 30% प्रतिशत मिनरल म्यंमार, आस्ट्रेलिया, मलेसिया, अमेरिका जैसे देशो में उत्पादन होता हैं। यह मिनरल खनन द्वारा निकाले जाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा हैं कि अगर चाइना आमेरिका का खिलाफ यह बड़ा कदम उठाता है और रेयर अर्थ मिनरल का निर्यात में कमीं लाता हैं तो अमेरीकी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में काफ़ी प्रभाव देखा जाएगा। ऐसा इस लिए कहा जा रहा है क्योंकि आमेरिका की अर्थ रेयर मिनरल की 80% प्रतिशत जरूरत चीन पूरी करता हैं। इस लिए इसे इतना गंभीर लिया जा रहा हैं। देखा जाए तो अमेरिका फ्रॉस्टेड रेयर अर्थ क़ा भी आयात करता हैं, ज एस्टोनिया, फ्रांस ओर जापान से आता है। लेकिनफिर भी अमेरिका चीन से आयात करता हैं। अगर चीन रेयर अर्थ मिनरल का उत्पादन कम करता है तो अमेरिका के पास मलेसिया के अलावा कोई उपाय नहीं बचेगा। लेकिन अमेरिका की पूर्ति नही कर सकता मलेशिया। दूसरा कारण यह भी है कि मलेसिया ने पहले से स्पष्ट क दिया था कि वह अपने पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुचाए गें। देश दुनिया की ताज़ा खबरों हमारे साथ बने रह।