World Cup 2019: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को विश्व के बहतरीन खिलाड़ियों में गीना जाता है। इस वर्ष विश्वकप मैं विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर काफी चर्चा की जा रही है। लेकिन इस वर्ष उनकी बल्लेबाजी के अलावा विराट की गेंदबाजी पर भी काफी चर्चा हो रही है। भारत ने अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को खेलना है। टीम इंडिया पहले ही साउथैंपटन मैं पहुंच चुकी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम जमकर मैच के लिए तैयारी कर रही है। हैरान करने वाली बात यह है कि भारतीय क्रिकेट टीम अभ्यास के दौरान टीम के कप्तान विराट कोहली गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। साथ ही ऐसा प्रतीत हो रहा था कि विराट कोहली गेंदबाजी को भी प्राथमिकता दे रहे हैं। लेकिन विराट की गेंदबाजी का एक्शन बहुत अजीबो गरीब है, और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। विराट कोहली ने खुद इस बात को माना है, कि उनकी गेंदबाजी का एक्शन अच्छा नहीं है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के साथ मैच खेलने से पहले उन्होंने अपनी गेंदबाजी के एक्शन में बदलाव किए हैं। अब सवाल ये उठता है कि विराट कोहली इस विश्व कप में गेंदबाजी करेंगे, यह तो सिर्फ मैच के दौरान ही पता लगेगा।
A little warm-up before hitting the nets for #TeamIndia Skipper @imVkohli.#CWC19 pic.twitter.com/OlwbKq0czD
— BCCI (@BCCI) May 30, 2019
आपको बता दें कि विराट कोहली ने अभ्यास करते समय ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर रहे थे। इसी दौरान उनका गेंदबाजी का एक्शन कुछ बदला हुआ नजर आया, बीसीसीआई ने विराट कोहली का वीडियो भी शेयर किया है। आपको बता दें कि विराट एक बार कह चुके हैं कि उन्हें अपनी गेंदबाजी का एक्शन पसंद नहीं है। उन्होंने कहा था कि भगवान ने उन्हें बेहद खराब गेंदबाजी का एक्शन दिया है। वैसे विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय मैच हो या घरेलू मैच मैं बेहद कम गेंदबाजी की है। विराट ने आखरी बार गेंदबाजी 2017 में श्रीलंका के खिलाफ की थी। खेल जगत से जुड़ी ताजा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहे।